Param Pujya Madhav Gau Vigyan Anusandhan Sansthan

परम पूज्य माधव गौ विज्ञान अनुसंधान संस्थान

परम पूज्य माधव गौ विज्ञान अनुसंधान संस्थान

गौ परिक्रमा

यूनिट गौशाला गौ परिक्रमा

भारतीय संस्कृति एवं पूजा पद्धति में मंदिर, देवता, पवित्र स्थान – वस्तु, नदियों, पहाड़ों, वृक्षों, माता – पिता एवं गौवंश आदि की दक्षिणावर्त ;बसवबा ूपेमद्ध परिक्रमा करने का प्रचलन है।

माना जाता है की जिस पवित्र वस्तु, स्थान आदि की हम परिक्रमा करते हैं उस वस्तु, स्थान, वृक्ष आदि से उत्पन्न होने वाली सकारात्मक ऊर्जा परिक्रमा करने वाले को प्राप्त होती है। गोवंश को हमने माता का दर्जा दिया है एवं उससे प्राप्त ऊर्जा हमें आशीर्वाद के रूप में प्राप्त होती है। अतः गोवंश की परिक्रमा कर सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए सप्त गौवंश एवं सप्त नंदी परिक्रमा स्थल का निर्माण किया गया है।

Sapt Gau Mata Parikrama – Seven Cow Circumambulation

Sapt Nandi Parikrama – Seven Bull Circumambulation

....